
जनवरी माह के लिए सुभाषित
तुलसी साथी विपत्ति के, विद्या विनय विवेक ।
साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसे एक ।।
सुभाषित का अर्थ
तुलसीदास जी कहते है कि किसी भी विपदा से यह 7 गुण आपको बचाऐंगे- विद्या, विनय, विवेक, साहस, आपके भले कर्म, सत्यनिष्ठा और भगवान के प्रति आपका विश्वास।
फरवरी माह के लिए सुभाषित
सहसा विदधीत न क्रियामविवेकः परमापदां पद्म ।
वृणते हि विमृश्यकारिणं गुणलुब्धाः स्वयमेव संपदः ।।
सुभाषित का अर्थ
अर्थ : अचानक (आवेश में आकर बिना सोचे समझे ) कोई कार्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि विवेकशून्यता सबसे बड़ी विपत्तियों का घर होती है। (इसके विपरीत) जो व्यक्ति सोच-समझकर कार्य करता हैं, गुणों से आकृष्ट होने वाली माँ लक्ष्मी स्वंय ही उसका चुनाव कर लेती हैं।
मार्च माह के लिए सुभाषित
विद्या मित्रं प्रवासेषु भार्या मित्रं गृहेषु च ।
रूग्णस्य चौषधं मित्रं धर्मो मित्रं मृतस्य च ।।
सुभाषित का अर्थ
प्रवास की मित्र विद्या, घर की मित्र पत्नी, मरीजों की मित्र औषधि और मृत्योपरांत मित्र धर्म ही होता हैं।
अधिक जनकरी के लिए आप यहाँ क्लिक करे Contact Us संपर्क सूत्र http://india.gov,in