
वर्ष प्रतिपदा उत्सव की व्यवस्था कैसे करे
मुख्य शिक्षक
गणगीत हेतु
एकल गीत हेतु
अमृत वचन हेतु प्रार्थना हेतु
कार्यक्रम अध्यक्ष
मुख्य वक्ता
कार्यक्रम विधि बताने एवं मंचासीन बन्धुओं का परिचय कराने हेतु
कार्यक्रम स्थल की आन्तरिक व्यवस्था हेतु कार्यक्रम स्थल कीवर्ष प्रतिपदा उत्सव बाह्य (स्वच्छता, रेखांकन करने एवं स्वागत करते हुए जूते, चप्पल, वाहन व्यवस्थित हो एवं निश्चित स्थान पर व्यवस्थित खड़े हों, कार्यक्रम में बैठने से पूर्व ध्वज प्रणाम करके बैठना बताने लगाने हुए सूचना देने आदि) व्यवस्था हेतु
आवश्यक सामग्री
चूना एवं रस्सी (रेखांकन हेतु) ।
उपयुक्त एवं स्वच्छ स्थान (बिछावन सहित)। माल्यार्पण के लिये सम्राट विक्रमादित्य एवं पू. डाक्टर हेडगेवार जी का अतिरिक्त चित्र ।

डॉक्टर हेडगेवार जी एवं श्री गुरुजी के चित्र, मालाएं एवं चित्रों को
रखने के लिये मेजें, चादरें।
वर्ष प्रतिपदा उत्सव हेतु व्यवस्था
मालायें, धूपबत्ती/ अगरबत्ती, स्टैण्ड, माचिस, आलपिनें, सुई धागा एवं सज्जा सामग्री।
ध्वज दण्ड (सीधा), ध्वज दण्ड हेतु स्टैण्ड (यदि नहीं है तो समुचित संख्या में ईंट)
और अधिक जानकरी के लिया यहाँ क्लिक करे https://rsssangh.in/और हमारे पेज से जुड़ने के लिया यहाँ क्लिक करे rsssang.